Eye Donation : शांतिलाल की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा, रात्रि 3 बजे हुआ नेत्रदान!

211

Eye Donation : शांतिलाल की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा, रात्रि 3 बजे हुआ नेत्रदान!

 

Ratlam : प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वर्गीय समरथमल धींग के सुपुत्र शांतिलाल धींग का अल्प बीमारी के चलते बुधवार, गुरुवार की रात्रि में निधन होने पर नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य रोटेरियन यशवन्त पावेचा द्वारा उनके सुपुत्र पंकज, मनीष एवम परिजनों को पिताजी के नेत्रदान हेतु निवेदन किया यशवन्त पावेचा की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान करने की सहमति दी।

परिजनों की सहमती मिलने के पश्चात नेत्रम संस्था के माध्यम से बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के परमानंद राठौर के साथ रात्रि में ही तत्काल बडनगर से रतलाम पहुंचकर मृतात्मा का कार्निया लिया।

नेत्रदान के दौरान हेमन्त मुणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, भगवान ढलवानी मौजूद थे।

नेत्रम संस्था के शीतल भंसाली, नवनीत मेहता, गिरधारीलाल वर्धानी, मीनू माथुर, प्रशान्त व्यास, जनक नागल, राखी व्यास, मंजुला माहेश्वरी, सपना, अरविन्द दुबे, रीना टाक, कश्मीरा पाठक ने धींग परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया।