Eye Donation : 100 वर्षीय श्रीमती कमला बाई चौपड़ा की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

651

Eye Donation : 100 वर्षीय श्रीमती कमला बाई चौपड़ा की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर के सेठजी का बाजार निवासी स्वर्गीय रतनलाल की धर्मपत्नी, नवीन एवं मनसुख चोपड़ा की माताजी श्रीमती कमलाबाई चोपड़ा का निधन होने पर मानव सेवा समिति के शैलेंद्र अग्रवाल द्वारा परिवार को नेत्रदान करने की प्रेरणा देने पर परिजनों की सहमति पर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अनीता मुथा के निर्देश पर नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टेक्निशियन राजवन्त सिंह, हेप्पी पीटर एवं टीम के सदस्यों द्वारा शाम 4 बजे मृतात्मा का कार्निया लिया गया।

नेत्रदान के दौरान समाजसेवी अंकित श्रीमाल, कांतिलाल चोपड़ा, कपिल सुराणा, जितेंद्र चोपड़ा आदि उपस्थित थे।