Eye Donation : बैंक मैनेजर विनय भट्ट की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

1476

Eye Donation : बैंक मैनेजर विनय भट्ट की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर की जना स्माल बैंक के मैनेजर विनय भट्ट का असामयिक निधन हो जाने पर समाजसेवी नितिन जैन (पेन सेंटर), जयपाल सिंह कुशवाह, मीनू माथुर की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान करने की सहमति दी। नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत द्वारा मेडिकल कॉलेज डीन श्रीमती अनीता मुथा को सूचित किया गया।

तब नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, हैप्पी पीटर ने मृतात्मा का कार्निया लिया। नेत्रदान के दौरान समाजसेवी मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल तथा भगवान ढलवानी मौजूद रहें।

नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, शीतल भंसाली, गोपाल पतरावाला, प्रशांत व्यास, सुरेश पाटीदार, गिरधारी लाल वर्धानी, जनक नागल, मंजूला माहेश्वरी, श्रीमती राखी व्यास, सपना दुबे, रीना टाक, कश्मीरा पाठक ने परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।