Eye Donation : स्वर्गीय शकुंतला देवी की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी

नेत्रम संस्था का 431वां नेत्रदान सम्पन्न!

914

Eye Donation : स्वर्गीय शकुंतला देवी की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

Ratlam : शहर के भरावा की कुई निवासी पति स्वर्गीय अशोक कुमार दुग्गड़ की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी दुग्गड (67) का निधन होने पर समाजसेवी शीतल भन्साली द्वारा उनके पुत्र विशाल दुग्गड़, विकास दुग्गड़ व परिजनों को प्रेरित किया गया और नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत को सुचित किया गया। हेमन्त मूणत द्वारा तत्काल गीता भवन के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल. ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के भगवान ढलवानी के साथ रतलाम पहुंचे और शकुंतला देवी दुग्गड का रात्री 12ः32 मिनट पर कार्निया लिया।

नेत्रदान के दौरान गोपाल राठौर पतरा वाला, पंकज मोरवाल व न्यास कर्मचारी परमानन्द के सहयोग से नैत्रदान करवाया गया।

 

संस्था अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी ने दुग्गड परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।