Eye Donation : स्वर्गीय शांतिलाल भरगट की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

590

Eye Donation : स्वर्गीय शांतिलाल भरगट की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

Ratlam : शहर की जैन कॉलोनी निवासी शांतिलाल भरगट पिता स्वर्गीय बापुलाल भरगट का मंगलवार सुबह निधन हो गया था। स्वर्गीय शांतिलाल भरगट के भतीजे हर्षेन्दु तथा एडवोकेट राजेश भरगट के काका तथा मनीष भरगट के पिता का नेत्रदान करने का मन में विचार आया और उन्होंने समाजसेवी तथा नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत को सूचना दी, हेमन्त मूणत ने बड़नगर के डॉ जीएल ददरवाल को सूचित किया तब सूचना प्राप्त होते ही बड़नगर गीता भवन न्यास के न्यासी डॉ जीएल ददरवाल कुमावत अपनी सहयोगी टीम को लेकर बड़नगर से रतलाम पहुंचे और मृतात्मा का कार्निया लिया।

नेत्रदान को लेकर शहर की सामाजिक संस्थाओं सहित रतलाम सराफा बाजार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भरगट के नेत्रदान करने की सराहना करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।