Eye Donation : समाजसेवी रुपचंद दुग्गड की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

744

Eye Donation : समाजसेवी रुपचंद दुग्गड की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर के अजंता टॉकीज रोड़ स्थित रोटरी हॉल के सामने अरावली अपार्टमेंट में रहने वाले समाजसेवी रुपचंद दुग्गड का शनिवार, रविवार की दरमियानी रात को देहावसान हो गया था।

परिजनों के मन में तथा विशेष रूप से मृतात्मा की धर्मपत्नी श्रीमती किरण देवी, सुपुत्र जिनेन्द्र तथा पोत्र सिद्धार्थ की पहल पर बड़नगर गीता भवन न्यास के न्यासी डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी। डॉ ददरवाल उसी समय बड़नगर से रतलाम पंहुचे और मृतात्मा का कार्निया लिया।

बता दें कि रुपचंद दुग्गड स्वर्गीय समीरमल, स्वर्गीय स्वरूप चंद, स्वर्गीय तेजकरण के बड़े भाई, जिनेन्द्र के पिता, सिद्धार्थ राजेंद्र, नरेंद्र, रजनीश, मनीष और गौतम के बड़े पापा और सिद्धार्थ दुगड़ के दादा थे।