Eye Donation : एक ही दिन में 3 समाजसेवियों का निधन, परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

अब 6 लोग देख सकेंगे दुनिया!

893

Eye Donation : एक ही दिन में 3 समाजसेवियों का निधन, परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

Ratlam : शहर के 3 समाजसेवियों का निधन होने पर उनके नेत्रदान किए गए। पहला नेत्रदान शहर की अलकापुरी कॉलोनी निवासी श्यामसुंदर मंडोवरा (माहेश्वरी), दुसरा नेत्रदान गायत्री टॉकीज रोड़ निवासी रमेश चंद्र खंडेलवाल और तीसरा नेत्रदान पावर हाउस रोड निवासी नन्दलाल तिवारी का निधन होने पर परिजनों की सहमति पर नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

 

श्यामसुंदर मंडोवरा के बेटे राजू भाई और परिजनों की सहमति पर मेडिकल कॉलेज के विनोद कुशवाह ने ज्योति सिंह के सहयोग से मृतक का कार्निया लिया। रमेशचंद्र खंडेलवाल के बेटे हितेश खंडेलवाल और परिजनों की सहमति पर और नन्दलाल तिवारी के बेटे डॉक्टर सत्येन्द्र, अशोक तिवारी व परिजनों की सहमति पर बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल ने मृतात्मा का कार्निया लिया।

तीनों नेत्रदान के दौरान आशीष काबरा, सुनील मालपानी, रितेश लोहिया, विनोद माहेश्वरी, गोविंद काकानी, गोपाल काकानी, रितेश परवाल, कपिल व्यास, राजेश तिवारी, राखी व्यास, हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढालवानी, नवनीत मेहता, गिरधारीलाल वर्धानी, शीतल भंसाली, मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, सुरेश पाटीदार मौजूद रहें।