Eye Donation : हरिवल्लभ, तारा देवी की आंखों से 4 लोगों को मिलेगी रोशनी!

1 ही दिन में 2 नेत्रदान हुए! 

862

Eye Donation : हरिवल्लभ, तारा देवी की आंखों से 4 लोगों को मिलेगी रोशनी!

Ratlam : शहर के रत्नेश्वर रोड़ निवासी समाजसेवी, गोभक्त हरिवल्लभ पिता गिरधारीलाल 99 वर्ष का प्रातः 7-51 बजे निधन हो गया था। समाजसेवी सुरेश पाटीदार (सिमलावदा), गोविंद राम पाटीदार (कुंआझागर) की प्रेरणा से

बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल कुमावत ने कार्निया लिया।

 

साथ ही इंदिरा नगर निवासी श्रीमती तारा बाई का भी निधन हो गया था।समाजसेवी जयंत बोहरा (साक्षी प्रेट्रोल पंप) तथा शलभ अग्रवाल की प्रेरणा से बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल कुमावत ने कार्निया लिया ।

 

मौके पर नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, गिरधारी लाल वर्धानी, हेमन्त मूणत, राखी व्यास, सपना दुबे आदि मौजूद रहें।