Eye Donation : शिक्षाविद नीरज विल्सन का निधन, परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

अब 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

318

Eye Donation : शिक्षाविद नीरज विल्सन का निधन, परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

Ratlam : शहर के कस्तूरबा नगर के पास स्थित टेलीफोन नगर निवासी पेट्रीक सोलोमन विल्सन के सुपुत्र (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय) में कार्यरत शिक्षक नीरज विल्सन (56) का बुधवार सुबह निधन हो जाने की सूचना मिलने पर नेत्रम संस्था की और से निलेश शुक्ला, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से गोविंद काकानी एवं महाविद्यालय परिवार की और से गोविंद सोनगरा ने नीरज विल्सन के परिजनों सहित धर्मपत्नी श्रीमती रानू विल्सन, सुपुत्र नोएल विल्सन, बहन श्रीमती नम्रता विल्सन को नीरज विल्सन के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी।

परिजनों की सहमति मिलते ही गोविन्द काकानी ने मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को सूचना दी। इस पर डॉ. मुथा के निर्देशानुसार, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर, भावना खन्ना द्वारा जीवन देवडा के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया संपन्न की।काकानी सोशल वेलफेयर, शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय परिवार, नेत्रम संस्था ने विल्सन परिवार के इस निर्णय को समाज के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण बताते हुए सभी नागरिकों से नेत्रदान जैसे महान कार्य में भाग लेने की अपील की!