Eye Donation Appeal : आंखों पर काली पट्टी बांधकर, नेत्रदान के प्रति किया जागरूक!

1 हजार से अधिक लोगों ने गूगल फार्म भरकर नेत्रदान का लिया संकल्प! 

386

Eye Donation Appeal : आंखों पर काली पट्टी बांधकर, नेत्रदान के प्रति किया जागरूक!

Ratlam : जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ (जीवन रक्षक मेडिकल उपकरण बैंक) मानव सेवार्थ, भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से महाविद्यालय के प्रांगण में 1हजार से अधिक विद्यार्थियों, प्राचार्य, प्रोफेसर, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा नेत्रदान संकल्प पत्र गूगल फार्म भर रिकार्ड़ बनाया।

IMG 20240111 WA0006

रेड रिबन कॉलेज, एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा आंखों पर काली पट्टी बांधकर मरणोपरांत नेत्रदान करके नेत्रहीन लोगों के जीवन मे रोशनी लाने के लिए प्रेरित किया।

IMG 20240111 WA0008

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोर्य सक्सेना टीवी शो कलाकार, अंकिता पण्ड्या महिला बाल विकास विभाग, रत्नेश विजयवर्गीय, पंडित विजय शर्मा सचिव एवं ठाकुर युवराज सिंह राणावत जावरा उप कार्यालय प्रभारी आदि उपस्थित थें। भारत गौरव सम्मान में रिकार्ड़ दर्ज, गिनीज बुक एवं लिम्का बुक में प्रक्रिया में कार्यक्रम का संचालन डॉ दर्शन पण्ड्या ने किया। आभार डॉ विद्या तिवारी ने किया।