Eye Donation : बाबुलाल बाफना की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

गीता भवन न्यास के नेत्रदान की कड़ी में 494वां नेत्रदान सम्पन्न!

691

Eye Donation : बाबुलाल बाफना की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

Ratlam : जिले के ग्राम हसनपालीया निवासी स्वर्गीय सौभाग्यमल के सुपुत्र बाबुलाल बाफना का 82 वर्ष की उम्र में गुरुवार, शुक्रवार की दरमियानी रात में निधन हो जाने पर इसकी सूचना नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत को मिली उन्होंने तथा शीतल भंसाली ने परिजनों और बाबुलाल के सुपुत्र अशोक बाफना को नेत्रदान करने की प्रेरणा दी। प्रेरणा से सुपुत्र अशोक बाफना तथा परिजनों ने नेत्रदान करने की सहमति दी।

IMG 20240720 WA0061

इस पर हेमन्त मूणत द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल कुमावत को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के न्यासी उमाशंकर मेहता तथा न्यास कर्मचारी परमानन्द को लेकर हसनपालीया पंहुचे और मृतात्मा का रात्रि 11-21 बजे कार्निया लिया मौके पर विशेष रूप से नामली निवासी समाजसेवी श्रेयांस जैन भी मौजूद थे।

बता दें कि गीता भवन न्यास का नेत्रदान को लेकर अभी तक का यह 494वां नेत्रदान हैं। गीता भवन न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी ने बाफना परिवार के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।