Eye Donation : स्वर्गीय मनीषा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन, 75 यूनिट रक्त हुआ संग्रहीत!

एडिशनल एसपी बोले सामाजिक संस्थाएं रक्तदान के लिए लोगों को विशेषकर समाज के युवा वर्ग को प्रेरित करें!

503

Eye Donation : स्वर्गीय मनीषा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन, 75 यूनिट रक्त हुआ संग्रहीत!

Ratlam : स्वस्थ शरीर यदि आपको ईश्वर ने दिया हैं तो उसका सदुपयोग करें। हमारी ऊर्जा और रक्त संचरण यदि पीड़ित मानवता की सेवा में कार्य आता हैं तो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता हैं। किसी को दिया हुआ रक्त कई प्राणियों के जीवन को बचाता हैं, इसके लिए सामाजिक संस्थाएं रक्तदान के लिए लोगों को विशेषकर समाज के युवा वर्ग को प्रेरित करें। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी अथवा शारीरिक थकान नहीं होती है। यह विचार एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने व्यक्त किए, वह मानव सेवा समिति, संस्था परस्पर के बेनर तले आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बता दें कि यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय मनीषा अग्रवाल की स्मृति में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें हैं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र चाहर ने कहा कि आज रक्तदान की महती आवश्यकता हैं। आए दिन होने वाले हादसे, एक्सीडेंट और डिलीवरी केसेस में अधिकतर रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं। ऐसे में मानव सेवा समिति से रक्त की पूर्ति होती है, इसके लिए हमें और जागरूकता लानी होगी और आम आदमी को रक्तदान के प्रति जागृत करना होगा। संस्था परस्पर निरंतर ऐसे कार्य कर सामाजिक चेतना का कार्य कर रही हैं।

आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती और स्वर्गीय मनीषा अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने दिया। संरक्षक अभय सुराणा और महेश व्यास तथा मानव सेवा समिति अध्यक्ष मुरलीधर एवं लायंस क्लब रीजन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा भी मंचासीन थे।

इस अवसर पर रक्तदाता गोविंद चौहान मौजूद थे जिनके द्वारा मानव सेवा को समर्पित करते हुए इस शिविर के माध्यम से 1 सौ वीं बार रक्तदान कर मानवता को समर्पित किया और 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले पंकज भाटी को भी सम्मानित किया। शिविर में लगभग 75 यूनिट रक्त एकत्रित कर मानव सेवा समिति को प्रदान किया गया ।

IMG 20240610 WA0056

अतिथियों का स्वागत सचिन गेलड़ा, अभय लोढ़ा, मिलन राखेचा, अभिसार हाडा, आकाश कोठारी, पंकज चौहान, जगदीश सोनी, महेंद्र जैन, राजेश जोशी, प्रशांत व्यास, कमलेश पालीवाल, ललित कटारिया, अमित डांगी, प्रीतम भरगट, सुभाष नागौरी, राजेंद्र कसेरा, राजेश दरक, प्रदीप लोढ़ा, दशरथ पोरवाल, दिलीप वर्मा, मनीष जोशी आदि ने किया।

शिविर में समाजसेवी गोविंद काकानी, जनक नागल, इक्का बेलुत, स्नेह सचदेव, नीरज सुरोलिया, ओपी अग्रवाल सहित अनेक संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा रक्तदान शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी राकेश खाखा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा तथा आभार अशोक अग्रवाल ने व्यक्त किया।