Eye Donation : कंपाउंडर सुनील नामदेव का असामयिक निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

1292

Eye Donation : कंपाउंडर सुनील नामदेव का असामयिक निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

Ratlam : शहर के जाने-माने समाजसेवी, चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत कंपाउंडर सुनील नामदेव का असमायिक निधन होने पर डॉ प्रदीप कोठारी, अनील भरगट, अभिनंदन मेहता ने उनके सुपुत्र मयंक नामदेव एवम परिजनों को सुनिल के नेत्रदान करने की प्रेरणा देने पर परिजनों द्वारा स्वीकृति दी गई। इस पर नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर, राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह, प्रहलाद गेहलोत ने मृतात्मा का कार्निया लिया।

नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रदान के सहयोग के लिए संस्था के सक्रिय सदस्य आशीष काबरा अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर सुनील नामदेव के निवास पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोड़ा।

IMG 20240729 WA0141

नेत्रदान के दौरान गोपाल पतरावाला, भगवान ढलवानी, मीनू माथुर, ओमप्रकाश अग्रवाल, आशीष काबरा, हरीश वर्मा, अशोक गुगलिया उपस्थित थे। नेत्रम परिवार द्वारा जनहित के इस निर्णय को लेकर संस्था के सदस्य नवनीत मेहता, गिरधारी लाल वर्धानी, शीतल भंसाली, प्रशान्त व्यास, सुरेश पाटीदार, जनक नागल, रजनीश पाटीदार, अजय भंडारी, सीए रितेश नागोरी, सीए अभिषेक रांका, राखी व्यास, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे ने नामदेव परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए परिवार को साधुवाद दिया।