Eye Donation : दिव्यांग साक्षी ऐखंडे का असामयिक निधन, परिजनों ने कराया नेत्रदान!

243
Eye Donation

Eye Donation : दिव्यांग साक्षी ऐखंडे का असामयिक निधन, परिजनों ने कराया नेत्रदान!

Ratlam : नेत्रम संस्था की सक्रियता के चलते शहर के क्षेत्र 80 फिट रोड़ निवासी जन्म से दिव्यांग 23 वर्षीय सुश्री साक्षी गजानन ऐखंडे का असमायिक निधन होने पर समाज के निकिता, गौरव ऐरन, राम ऐखंडे, माणिक डांगे ने परिजनों को साक्षी के नेत्रदान करने की प्रेरणा देने पर साक्षी के पिता गजानन ऐखंडे एवम परिजनों की सहमति पर नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया।जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, भावना खन्ना, प्रहलाद गेहलोत द्वारा मृतात्मा का कार्निया लिया गया।

WhatsApp Image 2024 07 27 at 18.25.13

जानकारी देते हुए नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रदान के लिए सक्रिय सदस्य शलभ अग्रवाल अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर ऐखंडे के निवास पर पहुंचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोड़ा। नेत्रदान के दौरान भगवान ढलवानी, मीनू माथुर, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल मौजूद थे। नेत्रदान के दौरान मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा परिजनों को नेत्रदान करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

नेत्रम परिवार द्वारा जनहित के इस निर्णय को लेकर नवनीत मेहता, गिरधारीलाल वर्धानी, शीतल भंसाली, प्रशान्त व्यास, गोपाल पतरावाला, सुरेश पाटीदार, जनक नागल, रजनीश पाटीदार, अजय भंडारी, सीए अभिषेक रांका, राखी व्यास, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे ने ऐखंडे परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए साधुवाद दिया।

Collector’s Initiative : मनोरोगी महिला का उपचार कराया, पहुंचाया सेवा धाम आश्रम!