Eye Donation : नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता और प्रयासों 3 घंटे में हुए 4 नेत्रदान, 8 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

1373

Eye Donation : नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता और प्रयासों 3 घंटे में हुए 4 नेत्रदान, 8 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्था नेत्रम के सदस्यों की सक्रियता से बीते 3 घंटों में शहर के 4 मृतकों के नेत्रदान हुए। संस्था के सदस्य दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, सर्दी या बारिश नेत्रम जुटे रहते हैं, जनसेवा के जज्बे को पुरा करने इसी संस्था के सदस्यों की मेहनत से मृतक के परिजनों से संपर्क किया जाता हैं और उन्हें उनके मृतक के नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाता हैं। जिनमें से अधिकांश परिजनों की सहमति मिलती है और लगातार नेत्रदान के ग्राफ में इजाफा हो रहा हैं।

 

‌ शुक्रवार की सुबह-सुबह शहर में 4 नेत्रदान हुएं जिनमें पहला नेत्रदान सुतारों का वास निवासी शांतिलाल श्रीश्रीमाल के निधन पर समाजसेवी संजय नेनानी इंजीनियर, प्रवीण वोरा तथा प्रकाश जैन (बैंक ऑफ बड़ोदा) की प्रेरणा से सुपुत्र संजय, जितेन्द्र श्रीश्रीमाल एवम परिजनों ने नेत्रदान की सहमति प्रदान की।

 

दूसरा नेत्रदान काटजू नगर निवासी रघुवरदयाल चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती जीवनलता चौहान के निधन पर समाजसेवी श्रीमती सीमा रवि-बोथरा की प्रेरणा से सुपुत्र कृष्णकांत, शशि चौहान एवम परिजनों ने नेत्रदान की सहमति प्रदान की।

 

इसी तरह तीसरा नेत्रदान शहर की राजस्व कॉलोनी निवासी पारसमल मेहता (चाय वाले) के निधन पर नेत्रम संस्था के सदस्य गिरधारीलाल वर्धानी की प्रेरणा से सुपुत्र विमल, प्रकाश मेहता एवम परिजनों ने नेत्रदान करने की सहमति दी।

 

चौथा नेत्रदान शहर की जैन कॉलोनी निवासी समीरमल मूणत के निधन पर समाजसेवी यशवंत पावेचा की प्रेरणा से सुपुत्र सुनील, विनोद, अशोक, कमल मूणत एवं परिजनों ने नेत्रदान की सहमति प्रदान की।

 

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि चारों नेत्रदान की सहमति मिलते ही संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के मोहनलाल राठौड़ एवम भावेश तलाच के साथ रतलाम पहुंचे नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलतापूर्वक मृतकों के नेत्र लिए।

 

 

नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढालवानी, नवनीत मेहता, गिरधारीलाल वर्धानी, शीतल भंसाली, मीनु माथुर, शलभ अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, प्रशांत व्यास, यशवंत पावेचा, संजय नेनानी, गुणवंत पिरोदिया, अरविंद कटारिया, मुकेश मोदी, अनुप पावेचा, राजेश जैन, सुरेश पाटीदार, राजेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहें। नेत्रम परिवार ने श्रीश्रीमाल परिवार, चौहान परिवार, मेहता परिवार एवम मूणत परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया!