Eye Donation : नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता से 12 घंटे में 3 नेत्रदान, 6 लोगों को मिलेगी रोशनी!
Ratlam : परोपकार में सदैव तत्पर रहने वाली शहर की जागरुक और कर्मशील संस्था नेत्रम के सदस्यों की सक्रियता से 12 घंटे में रतलाम शहर में 2 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 नेत्रदान हुआ। तीनों नेत्रदान में से 2 नेत्रदान का श्रेय बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल और उनकी टीम को एवं 1 नेत्रदान का श्रेय मेडिकल कॉलेज की टीम को जाता हैं।
आपको बता दें कि रतलाम शहर प्रदेश में नेत्रदान के मामले में अग्रणी हैं और इसका श्रेय यहां की समाजसेवी संस्थाओं और दिन-रात सेवाओं में संलग्न रहने वाले कर्मठ समाजसेवियों को जाता हैं।
सोमवार को प्रथम नेत्रदान
श्रीमती सूरज बाई का निधन होने पर नेत्रदान प्रोफेसर डॉ. पीसी पाटीदार एवं सुरेश पाटीदार की प्रेरणा से सुपुत्र भरतलाल, पौत्र जमनालाल एवं श्रवण पाटीदार की सहमति से नेत्रदान हुआ।
सोमवार को ही दुसरा नेत्रदान काटजू नगर निवासी प्रसिद्ध कॉटन व्यवसायी स्वर्गीय छोगमल घोचा की पुत्रवधू, संपत घोचा की धर्मपत्नी श्रीमती विमलादेवी घोचा का निधन होने पर समाजसेवी चन्दन मादरेचा, प्रवीण पटेल, हेमन्त मूणत द्वारा पुत्र-पौत्र संजय घोचा, गगन घोचा, प्रेरक घोचा एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान हेतु प्रेरीत किया गया। इन दोनों ही नेत्रदान में मृतक का कार्निया लेने डॉक्टर जीएल ददरवाल और उनकी टीम रतलाम पंहुचे थे।
तीसरा नेत्रदान प्रितेश गादिया, प्रफुल्ल लोढ़ा, पूर्व पार्षद श्रेणिक जैन की प्रेरणा से नागरवास निवासी स्वर्गीय समीरमल गादिया के सुपुत्र सुरेंद्र गादिया का मेडिकल कॉलेज की टीम टेक्निशियन विनोद कुशवाहा, अनिता कटारिया, भावना मेडम को नेत्रम संस्था के प्रथम मित्तल अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज से लेकर नेत्रदान सम्पन्न करवा कर पुनः मेडिकल कालेज छोड़ा।
नेत्रम संस्था के सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, दुष्यंत जागेटिया, प्रशांत व्यास, प्रथम मित्तल, मीनू माथुर, सुयश माथुर शलभ अग्रवाल उपस्थित थे।