Eye Donation : नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता से बीती रात्रि में 2 बुजुर्ग महिलाओं के नेत्रदान सम्पन्न!
Ratlam : सामाजिक संस्था नेत्रम के सदस्यों की सक्रियता से बीती रात शहर में 2 बुजुर्ग महिलाओं के नेत्रदान सम्पन्न हुए, इस संदर्भ में नेत्रम परिवार के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रदान को लेकर नेत्रम परिवार का हर सदस्य जागरूक रहता हैं, इसी कड़ी में नेत्रम परिवार के माध्यम से बड़नगर गीता भवन न्यास के सहयोग से 5 मई रविवार, सोमवार की मध्य रात्रि में 2 परिवारों ने नेत्रदान सम्पन्न हुए।
पहला नेत्रदान रात्री 11-21 बजे स्वर्गीय श्रीमती विमला देवी पति स्वर्गीय सीताराम गुप्ता का स्वर्गवास होने पर संस्था की सदस्य श्रीमती राखी व्यास, नेत्रम परिवार के अशोक गुप्ता एवम परिजनों को श्रीमती विमला देवी के नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि इस नेत्रदान में रेलवे हॉस्पिटल के डॉ दीपक सखलेचा का सराहनीय योगदान रहा।
वहीं दूसरा नेत्रदान रात्री 12-38 बजे स्वर्गीय श्रीमती देवीबाई (79) पति स्वर्गीय विरूमल छबलानी का स्वर्गवास होने पर गिरधारीलाल वर्धानी द्वारा पुत्र दीपक छबलानी व परिजनों को प्रेरित किया गया। परिजनों की सहमति मिलने के बाद दोनों ही नेत्रदान के लिए नेत्रम परिवार की सदस्या श्रीमती राखी व्यास एवम हेमन्त मूणत द्वारा गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, परमानन्द राठौड़ के साथ रात्रि में ही बडनगर से रतलाम पहुंचे और दोनों मृतात्माओं का कार्निया लिया।
दोनों नेत्रदान के समय समाजसेवी, नेत्रम संस्था के भगवान ढलवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, गिरघारीलाल वर्धानी, मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, हेमन्त मूणत मौजूद रहें, नेत्रम परिवार ने गुप्ता व छबलानी परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया।