Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयासों से 24 धंटे में 3 नेत्रदान, वर्ष 2024 में 150 से अधिक नेत्रदान!

वर्ष 2024 में अभी तक 152 लोगों का कार्निया लिया!

639

Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयासों से 24 धंटे में 3 नेत्रदान, वर्ष 2024 में 150 से अधिक नेत्रदान!

Ratlam : शहर के 2 परिवार एवम ग्राम धोंसवास के 1 परिवार के सदस्यों ने आदर्श उदाहरण पेश करते हुए अपने परिवार के सदस्य का निधन होने पर सहमति जताई और

उनके नेत्रदान करने की सहमति दी।

 

नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि पहला नेत्रदान शहर की गोपाल गोशाला कॉलोनी निवासी मोहनलाल गांधी (नाकेदार सा.) के सुपुत्र जसवंत गांधी का 9 सितम्बर को असमायिक निधन होने के पश्चात उनके भाई भूपेंद्र, सुपुत्र हर्ष गांधी ने समाजसेवी अरविंद कटारिया, महेंद्र भंडारी की प्रेरणा देने पर उन्होंने समाजहित में नेत्रदान करने की सहमति दी, डॉक्टर ददरवाल ने मृतात्मा का कार्निया लिया।

 

दूसरा नेत्रदान जैन कालोनी निवासी स्वर्गीय सूरजमल बोहरा (किंग बहादुर) की पुत्रवधू स्वर्गीय बाबूलाल बोहरा की धर्मसहायिका श्रीमती चंदन बाला बोहरा के असमायिक निधन के पश्चात उनके भाई समीरमल मूणत, आनंदीलाल मूणत एवम निर्मल कुमार मूणत की प्रेरणा से पुत्र जयंत, प्रमोद, पौत्र अंकित बोहरा ने उनके नेत्रदान की सहमति दी, जिनका कार्निया डॉ जीएल ददरवाल ने लिया।

 

बता दें कि 6 दीन पहले ही चंदन बाला बोहरा के पति बाबूलाल बोहरा के नेत्रदान किए गए थे उक्त नेत्रदान मेडिकल कालेज के नर्सिंग ऑफिस विनोद कुशवाह ने भावना खन्ना के सहयोग से मृतात्मा का कार्निया लिया था।

 

तीसरा नेत्रदान धोंसवास निवासी नाथूलाल पाचोटिया (पाटीदार) के असामयिक निधन होने पर रजनीश पाटीदार लुनेरा, सुरेश पाटीदार सिमलावदा द्वारा पुत्र कन्हैयालाल, राजेश पाटीदार एवम परिजन को नाथूलाल पाचोटिया के नेत्रदान करने के लिए प्रेरीत किया। परिजनों की स्वीकृति मिलने के पश्चात नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया गया सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के परमानन्द राठौड़ के साथ ग्राम धोंसवास पहुंच कर नेत्रदान (कार्निया) लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया।

 

डॉक्टर ददरवाल के कार्निया लेने के समय ग्राम के रहवासियों ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया। नेत्रदान के दौरान नवनीत मेहता,मीनु माथुर, शलभ अग्रवाल,ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, गोपाल पतरावाला, हेमन्त मूणत उपस्थित थे। नेत्रम संस्था ने गांधी, बोहरा एवम पाचोटिया (पाटीदार ) परिवार का आभार व्यक्त किया।