Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयास, 24 घंटे में हुए 3 नेत्रदान!

216

Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयास, 24 घंटे में हुए 3 नेत्रदान!

Ratlam : शहर के 2 और ग्राम रावटी के 1 ही परिवार ने आदर्श मिसाल पेश करते हुए परिजन का नेत्रदान करने की सहमति दी। डोंगरे नगर निवासी सुलोचना पति मांगीलाल पांचाल का स्वर्गवास होने पर अनिल पांचाल की प्रेरणा से नेत्रदान हुआ। दुसरा नेत्रदान श्रीमाली वास निवासी श्रीमती सुशीला भंडारी के स्वर्गवास के बाद समाजसेवी विजय मूणत, अजय भंडारी की प्रेरणा दी गई और परिजनों की सहमति से नेत्रदान हुआ।

तीसरा नेत्रदान रावटी निवासी एक सौ वर्षीय सागरमल मेहता का हुआ जिनका श्रीजी शरण संथारा पूर्वक रविवार दोपहर 2 बजे हुआ। शाम 5 बजे उनकी डोल यात्रा निकाली गई, मुक्तिधाम पर बेटे रखबचंद मेहता, चन्दनमल, सोहनलाल, मोहनलाल, शांतिलाल, पोते शेलू और लक्की मेहता ने मुखाग्नि दी। वह सुजानमल, मानकलाल तथा इंदरमल मेहता के बड़े भाई थे।

नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि यह तीनों नेत्रदान मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, भावना खन्ना, सहायक प्रभुलाल मालवीय, यशवन्त पंवार के सहयोग से हुए। नेत्रदान के दौरान संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहें।