Eye Donation : वयोवृद्ध श्रीमती रोशन बाई की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

1203

Eye Donation : वयोवृद्ध श्रीमती रोशन बाई की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

 

Ratlam : जिले के ग्राम रावटी में जैन समाज की वयोवृद्ध श्रीमती रोशन बाई पति बाबूलाल मेहता, हिम्मत, कांतिलाल की माता, लोकेश तथा डॉ. दीपक की दादी, भावीत की परदादी का संथारा लेने से शुक्रवार सुबह 6-55 बजे देहावसान हो गया था।

IMG 20240531 WA0039

मृतिका श्रीमती रोशन बाई के पोत्र डॉ दीपक की प्रेरणा से नेत्रदान की सहमति बनी और बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत)को सूचित किया गया, सूचना मिलने पर डॉक्टर जीएल ददरवाल अपनी टीम के परमानंद राठौर को लेकर रावटी पंहुचे और प्रातः 10-40 बजे मृतात्मा का कार्निया लिया तथा परिजनों को नेत्रदान करने का प्रमाणपत्र प्रदान किया।

IMG 20240531 WA0038

नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि इस दौरान संस्था के नवनीत मेहता, भगवान ढलवानी, मीनु माथुर, गोपाल पतरा वाला, राखी व्यास, डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहें।