Eye Donation : दो लोगों का हुआ नेत्रदान, जिले की बाजना ग्राम पंचायत में हुआ पहला नेत्रदान!

556

Eye Donation : दो लोगों का हुआ नेत्रदान, जिले की बाजना ग्राम पंचायत में हुआ पहला नेत्रदान!

Ratlam : गुरुवार को शहर में 2 लोगों के नेत्रदान हुए। पहला नेत्रदान बाजना निवासी श्रीमती भगवती बाई पति स्वर्गीय बाबूलाल अग्रवाल का निधन होने पर विकास अग्रवाल और विरेन्द्र अग्रवाल की प्रेरणा से मृतिका भगवती बाई के सुपुत्र कालूराम अग्रवाल ने नेत्रदान की सहमति दी। शाम 4 बजे मेडिकल कॉलेज की टीम ने कार्निया लिया।

दुसरा नेत्रदान शहर की भगतपुरी निवासी श्रीमती दाखाबाई धर्मपत्नी स्वर्गीय रामलाल अठेवा का हुआ। वह कैलाश, राजेश, मुकेश अठेवा की माताजी थी। बड़नगर से आए डॉक्टर जीएल ददरवाल और उनकी टीम ने कार्निया लिया।

यह जानकारी समाजसेवी हेमन्त कुमार मूणत ने दी।