Eye Donation : अनिल चारोड़िया के निधन पर भाई की सहमति पर हुआ नेत्रदान!

688

Eye Donation : अनिल चारोड़िया के निधन पर भाई की सहमति पर हुआ नेत्रदान!

 

Ratlam : शहर के मेडिकल कॉलेज में मंदसौर निवासी अनिल पिता मनोहर लाल चौरड़िया का निधन हो जाने पर जेकेएम नेत्रज्ञ प्रकोष्ठ ने अनिल के बड़े भाई प्रकाश चारोडिया से मृतक के नेत्रदान की चर्चा की गई और उन्हें नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस पर प्रकाश चारोडिया की सहमति पर नेत्रदान हुआ।

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ श्रीमती अनीता मुथा के निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में टेक्निशियन विनोद कुशवाह, नर्सिंग ऑफिसर भावना खन्ना, क्रिस्टिना व टीम द्वारा नेत्रदान सम्पन्न कराया गया।

IMG 20240901 WA0149

इस दौरान जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष आभा शर्मा, युवराज सिंह राणावत, योगेश प्रजापत, वैदिक शर्मा तथा पंडित विजय शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की!