Eye Donation : स्वर्गीय ममता नांदेचा के असमायिक निधन पर परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

नेत्रदान से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

780

Eye Donation : स्वर्गीय ममता नांदेचा के असमायिक निधन पर परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

Ratlam : नेत्रदान की कड़ी में आज फिर एक नाम जुड़ गया शहर के छत्रीपुल निवासी श्रीमती ममता नांदेचा पति राजेश नांदेचा के निधन होने पर जावरा की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद सचिव नीलेश मेहता एवं रतलाम के चंदन मादरेचा (लाला) की प्रेरणा से उनके पुत्र आशीष व आकाश नांदेचा ने समाजहित में अपनी मां के दोनों नेत्रों का दान करने का निर्णय लिया और शहर के मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में नेत्रम संस्था के माध्यम से डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) डीन जितेन्द्र गुप्ता, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ.रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग आफिसर राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर, सूरज ने प्रातः 7.30 बजे श्रीमती ममता नांदेचा का कार्निया लिया।

बता दें कि नेत्रदान करवाने में सामाजिक कार्यकर्ता शलभ अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज से टीम को लाकर पुनः मेडिकल कालेज छोड़ा।

नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, चंदन मादरेचा, नवनीत मेहता, राकेश पोरवाल, प्रशांत व्यास, शीतल भंसाली, जनक नागल, इंजीनियर शैलेन्द्र अग्रवाल, सीए रितेश नागोरी, सीए गौरव गांधी, भगवान ढलवानी, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, राखी व्यास, कश्मीरा पाठक ने परिजनों का आभार व्यक्त किया।