
Eye Donation : मोहनलाल चौधरी एवं श्रीमती शांता देवी की आंखों से 4 लोगों को मिलेगा उजियारा!
Ratlam : नेत्रम संस्था के सदस्यों के प्रयास से शहर में 2 मृतकों की आंखों से 4 लोगों को रोशनी मिलेगी रतलाम के इन दो मृतकों के परिजनों ने नेत्रदान करने की सहमति देकर एक आदर्श उदाहरण पेश किया है।
पहला नेत्रदान शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में सुनारों की गली निवासी समाजसेवी मोहनलाल चौधरी (मुन्नासेठ) के निधन पर समाजसेवी जवाहर चौधरी, निलेश पोरवाल, आर के मुजावदिया, आईएन पोरवाल द्वारा मृतक की सुपुत्री श्रीमती अमिता, हेमन्त गुप्ता एवं परिजनों को नेत्रदान करने की सलाह दी गई। परिजनों की सहमति मिलने पर मेडिकल कॉलेज डीन अनिता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफीसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
दुसरा नेत्रदान शहर की सेफी नगर कॉलोनी निवासी श्रीमती शांता देवी सिसोदिया के निधन होने पर समाजसेवी सुनील सिसोदिया, अजय भंडारी, हितेश वागमार ने उनके सुपुत्र अशोक, युवराज सिसोदिया को माता के नेत्रदान की सलाह दी। परिजनों से सहमति मिलने पर मेडिकल कॉलेज की डिन अनिता मुथा को सूचित किया गया जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग अध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफीसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
दोनों नेत्रदान के लिए नेत्रम संस्था के सदस्य भगवान ढालवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल तथा प्रथम अग्रवाल अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज पहुंचे और नेत्रदान के बाद वापस उन्हें मेडिकल कॉलेज छोड़कर आए। नेत्रदान के दौरान ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढालवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, नवनीत मेहता, मीनू माथुर, गोपाल पतरावाला, शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, भरत शर्मा आदि मौजूद रहें। नेत्रम संस्था ने चौधरी परिवार, सिसोदिया परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।