

Eye Donation : बेटी की सहमति से पिता का हुआ नेत्रदान, अब 2 लोगों की आंखों में होगा उजियारा!
Ratlam : जिले के ग्राम कनेरी निवासी स्वर्गीय नानूराम रामपुरिया पाटीदार के सुपुत्र छोगालाल पाटीदार का शुक्रवार शाम को निधन होने पर समाजसेवी राकेश पाटीदार, सुरेश पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, रजनीश पाटीदार ने उनकी बेटी अयोध्या पाटीदार एवं परिजनों को पिताजी के नेत्रदान की प्रेरणा दी, परिजनों की सहमति पर नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम की कुमारी चंचल पाटीदार, परमानन्द राठौर, मनीष तलाच को लेकर तत्काल ग्राम कनेरी स्थित पाटीदार के निवास पर पंहुचे और मृतक छोगालाल पाटीदार का कार्निया लिया। इस दौरान परिवार के सदस्यगण सहित नेत्रम संस्था के सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, भगवान ढलवानी, मीनु माथुर ,सुरेश पाटीदार, राकेश पाटीदार, रजनीश पाटीदार ,घनश्याम पाटीदार तथा अन्य सदस्य मौजूद रहें। नेत्रम परिवार ने रामपुरिया पाटीदार परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया!