Eye Donation : उदयलाल जैन के असमायिक निधन पर परिजनों ने कराया नेत्रदान!

फरवरी माह का 26वां, इस सप्ताह का 4था नेत्रदान सम्पन्न!

738

Eye Donation : उदयलाल जैन के असमायिक निधन पर परिजनों ने कराया नेत्रदान!

Ratlam : शहर के 80 फिट रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा निवासी उदयलाल जैन सुपुत्र स्वर्गीय प्यारचंद जैन (नीमच वाले) का निधन होने पर राजू मलकानी की सूचना पर नेत्रम संस्था के भगवान ढलवानी की प्रेरणा से सुपुत्री श्रीमती किरण जैन, श्रीमती गुणबाला पटवा (उदयपुर) दामाद अजय जैन, नरेश पटवा (उदयपुर) ने समाज हित में उनके दोनों अमूल्य नेत्रों का दान करने का मन बनाया।

जानकारी देते हुए नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत बताया कि उदयलाल जैन के निधन के पश्चात राजू मलकानी की सूचना पर नेत्रम संस्था के भगवान ढलवानी की प्रेरणा से सुपुत्री श्रीमती किरण जैन, श्रीमती गुणबाला पटवा (उदयपुर), दामाद अजय जैन, नरेश पटवा (उदयपुर) ने समाजहित मे उनके दोनों अमूल्य नेत्रों से दान किया।

इन नेत्रों से अब ऐसे लोग इस संसार को देख सकेंगे, जिन्होंने आज तक कुछ नही देखा सिर्फ महसूस किया हैं दुसरो की जिंदगी में रोशनी लाने के इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में नेत्रम संस्था के माध्यम से मेडिकल कॉलेज डीन जितेन्द्र गुप्ता, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ.रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया, डॉ राहुल सिंह के नेतृत्व में नर्सिंग आफिसर राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह द्वारा दोपहर 2 बजे कार्निया लिया।

नेत्रदान करवाने में शलभ अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज से टीम को लाकर पुनः मेडिकल कालेज ड्राफ्ट किया, नेत्रदान के दौरान ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, गिरधारी लाल वर्धानी, जयकुमार टेकचंदानी, मौजूद रहें। नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, राकेश पोरवाल, प्रशांत व्यास, शीतल भंसाली, जनक नागल, CA रितेश नागोरी, CA गौरव गांधी, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, राखी व्यास, कश्मीरा पाठक ने परिजनों का आभार व्यक्त किया।