Eye Donation : बढ़ती जागरूकता, श्रीमती शकुंतला देवी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

877

Eye Donation : बढ़ती जागरूकता, श्रीमती शकुंतला देवी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर के समाजसेवी स्वर्गीय श्री शांतिलाल जी मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी का मंगलवार रात्रि 9 बजे निधन होने पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत की प्रेरणा से स्वर्गीय शांतिलाल मोदी के सुपुत्र सुनील, अजीत की सहमति पर नेत्रम संस्था के माध्यम से बड़नगर के डॉक्टर जीएल ददरवाल, परमानंद योगी, पंकज मोरवाल के सहयोग से नेत्रदान संपन्न हुआ। इस दौरान संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी तथा गोपाल पतरावाला मौजूद रहें।

 

बता दें कि जिले में नेत्रदान करवाने में बढ़ती जागरूकता अभियान को लेकर नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, गिरधारीलाल वर्धानी, प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, राकेश पोरवाल, जनक नागल, शलभ अग्रवाल, CA रितेश नागोरी, CA गौरव गांधी, राखी व्यास, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, कश्मीरा पाठक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं।