Eye Donation : नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता : सीता देवी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

797
Eye Donation

Eye Donation : नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता : सीता देवी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : जिले के ग्राम करमदी निवासी मोतीलाल पटेल की पुत्रवधू, रंगुन पटेल की धर्मपत्नी, डॉ गोकुल पटेल, पवन पटेल की माताजी श्रीमती सीता देवी पटेल का सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात में निधन हो गया था।

इसकी सूचना समाजसेवी रजनीश पाटीदार को मिलने पर उन्होंने पटेल परिवार के सदस्यों के समक्ष श्रीमती सीता देवी पटेल के नेत्रदान करने का प्रस्ताव रखा जिस पर पटेल परिवार द्वारा स्वीकृति देने पर मेडिकल कॉलेज की नवागत डीन डॉ अनीता मुथा के निर्देश पर डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर, अरुण बारोदिया तथा टीम ने सीता देवी पटेल का कार्निया लिया।

नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य समाजसेवी हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रम संस्था के माध्यम से यह नेत्रदान इस माह का 21वां नेत्रदान हैं। मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, रजनीश पाटीदार मौजूद रहें।