Eye Donation : नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता : स्वर्गीय श्रीमती चन्द्रकान्ता की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!
Ratlam : जिले के ग्राम नामली में मंगलवार दोपहर में स्वर्गीय नानालाल की धर्मपत्नी श्रीमती चन्द्रकान्ता श्रीमाल (78) का देहांत होने पर रतलाम के समाजसेवी शीतल भंसाली ने चंद्रकांता की सुपुत्री श्रीमती सुषमा शिखर चन्द्र जैन को उनकी मां के नेत्रदान करने की प्रेरणा देने पर उनके व परिजनों की सहमति पर समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जी एल ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया गया सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ बड़नगर से रतलाम पहुंचे और मृतात्मा का कार्निया लिया।
नेत्रदान के दौरान समाजसेवी भगवान ढलवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, शीतल भंसाली, गोपाल पतरावाला, मीनू माथुर मौजूद रहें। नेत्रदान को लेकर संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, रजनीश पाटीदार, प्रशान्त व्यास, सीए रितेश नागोरी, सीए गौरव गांधी, सीए अभिषेक रांका, राकेश पोरवाल, विवेक अग्रवाल, जनक नागल, मंजूला माहेश्वरी, राखी व्यास, सपना दुबे, रीना टाक, अंजू सोनी तथा कश्मीरा पाठक ने मृतात्मा के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।