Eye Donation : नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता : श्रीमती इंद्रा देवी की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

712

Eye Donation : नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता : श्रीमती इंद्रा देवी की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर के राजीव नगर क्षेत्र निवासी प्रकाशचंद्र श्रीश्रीमाल की धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा देवी (63) का सोमवार की रात आकस्मिक निधन हो गया था। जिनके परिवार को समाजसेवी सुमित जैन की प्रेरणा से नेत्रदान करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

तब उनकी सुपुत्री डिम्पल, लिना एवं परिजनों की सहमति से मेडिकल कॉलेज की टीम ने सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात्रि 1-30 बजेमेडिकल कॉलेज की नवागत डीन डॉ अनीता मुथा के निर्देश पर डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर, अरुण बारोदिया तथा टीम ने श्रीमती इंद्रा देवी का कार्निया लिया।

IMG 20240430 WA0103

मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा देवी श्रीश्रीमाल की सुपुत्री तथा परिजनों को नेत्रदान करने को लेकर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मौके पर मानव सेवा समिति के शैलेन्द्र अग्रवाल, अंकित श्रीमाल, निखिल जैन मौजूद रहें।