
Eye Donation : जगदीशचंद्र तिवारी की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!
Ratlam : शहर के कस्तुरबा नगर की गली नंबर 2 निवासी जगदीशचन्द्र तिवारी का शनिवार को निधन हो गया था। परिजनों एवं रिश्तेदारों ने तिवारी की अंतिम इच्छानुसार नेत्रदान करवा कर पूर्ण की। इस पुनीत पहल से दो दृष्टीहीनों को दृष्टि प्राप्त होगी और उनके जीवन में प्रकाश फैलेगा। इस पुनीत कार्य के लिए परिजनों ने जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा संचालित नेत्रदान, देहदान, अंगदान प्रकोष्ठ प्रभारी पंडित विजय हेमकांत शर्मा को सूचना दी। शर्मा ने संस्था संस्थापक/लायंस क्लब समर्पण डॉ श्वेता विंचुरकर मार्गदर्शन में सूचना प्राप्त होते ही मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनिता मूथा को सूचना दी गई।

उनके निर्देशन में नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग आफिसर विनोद कुशवाह एवं भावना खन्ना ने जीवन के सहयोग से नेत्रदान प्रक्रिया को संपन्न किया। नेत्रदान टीम को रेलवे हास्पिटल तक ले जाने एवं पुनः मेडिकल कॉलेज लाने की सम्पूर्ण व्यवस्था समाजसेवी नरेश सिन्हा ने स्वयं ने उनके निजी वाहन से सेवा प्रदान की। नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान परिवारजन, रिश्तेदार, मित्र एवं समाजजन उपस्थित थें। उन्होंने कार्निया डोनेशन एवं संरक्षण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इससे जुड़ी भ्रांतियों को समझा एवं भविष्य में स्वयं ने भी नेत्रदान करने और नेत्रदान की जन जागरुकता अभियान में भाग लेने का संकल्प किया। पंडित उमेशचंद्र तिवारी, पंडित प्रेम किशोर तिवारी, पंडित प्राणनाथ तिवारी, पंडित गणेशदेव तिवारी, पंडित सतीश चन्द्र तिवारी, पंडित सुशील तिवारी, पंडित सत्यनारायण तिवारी, पंडित सुरेन्द्र अग्निहोत्री आदि मौजूद थें। संस्था संरक्षक पंडित राजेन्द्र कुमार जोशी ने तिवारी के परिजनों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए किए गए सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया!





