Eye Donation : कलावती देवी गगरानी के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगी नई रोशनी!

नेत्रदान करने के इच्छुक मृतक के परिजन दर्शाएं मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं!

563

Eye Donation : कलावती देवी गगरानी के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगी नई रोशनी!

Ratlam : शहर के बालाजी नगर निवासी स्वर्गीय राधेश्याम गगरानी की धर्मपत्नी, पंकज गगरानी की माताजी श्रीमती कलावती देवी गगरानी के निधन के पश्चात उनके परिजनों की सहमति से मृतक के नेत्रदान किए गए। अब 2 जरूरतमंदों को नई दृष्टि प्राप्त होगी। यह पुनीत कार्य समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और सेवाभावना का प्रतीक है।

 

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रदान का यह परोपकार समाजसेवी शीतल भंसाली की प्रेरणा से संपन्न हुआ।

 

नेत्रदान की परिजनों की सहमति मिलते ही ‘नेत्रम संस्था’ द्वारा बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया, सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के सदस्य चंचल पाटीदार और मनीष तलाच के साथ तत्परता से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण किया।

 

इस पुनीत कार्य के समय नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल, नवनीत मेहता जितेन्द्र काबरा, शैलेन्द्र डागा, नरेंद्र बाहेती, द्वारका (पप्पू )भंसाली, राजेश माहेश्वरी, दीपक गगरानी आदि मौजूद रहें।

 

नेत्रम संस्था ने गगरानी परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत संदेश बताया है। संस्था ने नागरिकों से अपील की है कि वे नेत्रदान के लिए आगे आएं और किसी के जीवन में रोशनी का कारण बने।

नेत्रदान हेतु ‘नेत्रम परिवार’ के सदस्यों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

9993231313 हेमन्त मूणत,

9425195312 भगवान ढालवानी!

IMG 20250513 WA0054