Eye Donation : नगर निगम से सेवानिवृत्त कालूराम राठौड़ का निधन परिजनों की सहमति पर हुआ नेत्रदान!

मृतक की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

512

Eye Donation : नगर निगम से सेवानिवृत्त कालूराम राठौड़ का निधन परिजनों की सहमति पर हुआ नेत्रदान!

 

Ratlam : शहर के रामगढ़ स्थित चोडावास निवासी नगर निगम से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कालूराम राठौड़ का शनिवार को निधन हो जाने पर समाजसेवी गोपाल पतरावाला एवं राजू राठौड़ ने उनके सुपुत्र मोहनलाल राठौड़ तथा राठौड़ परिवार के सदस्यों को राठौड़ के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी।

परिजनों की सहमति नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया सूचना मिलने पर डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के सुभाष गुप्ते, परमानंद राठौर, मनीष तलाच के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलतापूर्वक नेत्रदान किया।

नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, शलभ अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, नवनीत मेहता भगवान ढालवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, संजय अग्रवाल मौजूद रहें। राठौड़ परिवार द्वारा नेत्रदान की सहमति देने के लिए नेत्रम संस्था ने राठौड़ परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।