Eye Donation : कमलादेवी कटारिया का स्वर्गवास, महज 2 मिनट में परिवार ने लिया नेत्रदान का निर्णय!

329

Eye Donation : कमलादेवी कटारिया का स्वर्गवास, महज 2 मिनट में परिवार ने लिया नेत्रदान का निर्णय!

Ratlam : शहर के अलकापुरी निवासी स्वर्गीय रमणलाल कटारिया की धर्मपत्नी श्रीमती कमलादेवी कटारिया का स्वर्गवास होने पर समाजसेवी मयूर पुरोहित के सहयोग से सुपुत्र भूपेंद्र, चंद्रप्रकाश, योगेन्द्र, अशोक, नरेन्द्र कटारिया एवम परिजनों ने नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया जिसकी महज 2 मिनट में परिजनों ने सहमति दी और लगभग 1 घंटे में नेत्रदान संपन्न होकर आगे की प्रक्रिया के लिए टीम चार्टर्ड बस से इंदौर रवाना हो गई।

जानकारी देते हुए नेत्रम संस्था के फाउंडर हेमंत मूणत तथा काकानी वेलफेयर फाउण्डेशन सचिव गोविंद काकानी ने बताया की मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को सूचना दी गई। डॉ. मुथा के निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ. जयेश पटेल, नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह ने नीलेश के सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया। विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि दिवंगत के निवास स्थान तक टीम को पहुंचाने एवं पुनः मेडिकल कॉलेज लौटाने की संपूर्ण व्यवस्था नेत्रम संस्था के सदस्य सुशील मीनू माथुर ने अपने निजी वाहन से की।

इस भावुक क्षण में परिजन राजेश कटारिया, नीलेश कटारिया, ओमप्रकाश अग्रवाल ,आनन्द माहेश्वरी मातृशक्ति सहित अनेक स्नेहीजन, शुभचिंतक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवम नेत्रम संस्था ने कटारिया परिवार के इस निर्णय को अंधकार में उजास की लौ बताते हुए कहा कि नेत्रदान एक ऐसा महादान है, जो मृत्यु के बाद भी जीवन देने का कार्य करता हैं!