Eye Donation : कमलाबाई सर्राफ का निधन, परिजनों ने करवाए नेत्रदान

2257

Eye Donation : कमलाबाई सर्राफ का निधन, परिजनों ने करवाए नेत्रदान

Ratlam: शहर के सर्राफा व्यवसाई श्रेणिक लाल सर्राफ (पायल पैलेस) की धर्मपत्नी बागड़ो का वास निवासी कमला बाई का 83 वर्ष की उम्र में बीते कल निधन हो गया था। कमलाबाई के पति श्रेणिक लाल सर्राफ तथा पुत्र ज्ञानचंद सर्राफ ने कमलाबाई के नेत्रदान करने की इच्छा जताई और हेमंत मूणत, जितेंद्र चोपड़ा को सूचित किया।

IMG 20230617 WA0026

तब गीता भवन के ट्रस्टी, नेत्रदान एवं देहदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल कुमावत ने अपनी टीम उमाशंकर मेहता, न्यास कर्मचारी परमानंद के सहयोग से स्वर्गीय कमलाबाई के नेत्रदान करवाए। साथ ही सर्राफ परिवार द्वारा गीता भवन न्यास समिति को 11 हजार रूपए का डोनेशन भी किया।

देखिए वीडियो-