
Eye Donation : कृष्णगिरी गोस्वामी के नेत्रदान से 2 लोगों के जीवन में आएगा उजियारा!
Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर निवासी में कृष्णगिरी गोस्वामी के निधन के पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता मांगूसिंह सोलंकी ने इसके बारे में नेत्रम संस्था के सदस्य सुशील मीनू माथुर एवं शुभम सिंह चौहान को सूचित किया। जिन्होंने मृतक के सुपुत्रों सुशील गिरी एवं कमलेश गिरी गोस्वामी को पिताजी के नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। जिस पर परिजनों ने सहर्ष सहमति प्रदान की। नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत ने बताया कि जैसे ही सहमति प्राप्त हुई। तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को सूचना दी गई। डॉ. मुथा के निर्देशन में नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ. अदिति गजभिए, नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह एवं जीवन देवड़ा की टीम ने नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक संपन्न किया।
उल्लेखनीय हैं कि नेत्रदान टीम को रतलाम मेडिकल कॉलेज से दिवंगत के निवास स्थान तक पहुंचाने और पुनः वापसी की संपूर्ण व्यवस्था नेत्रम संस्था के सदस्य सुशील मीनू माथुर द्वारा उनके निजी वाहन से की गई जो उनकी निःस्वार्थ सेवा-भावना का प्रमाण है। नेत्रदान के दौरान परिवारजन, रिश्तेदार, मित्र एवं क्षेत्रवासी सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहें और उन्होंने नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस अवसर ने उनके मन में नेत्रदान को लेकर मौजूद भ्रांतियों को भी दूर किया गया तथा उन्होंने भविष्य में नेत्रदान का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर हेमंत मूणत, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, भगवान ढलवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, हितेश वाघमार, अमित लुणावत सहित नेत्रम संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित रहें। संस्था द्वारा दिवंगत के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उनकी उदारता, सहृदयता एवं समाज सेवा की भावना का सम्मान किया गया!
दिसम्बर 2023 से जनवरी 2025 तक मेडिकल कॉलेज में हुआ 100वां नेत्रदान!
दिसंबर 23 से दिसंबर 24 कुल : 70 नेत्रदान!
माहवार नेत्रदान की संख्या!
◻️दिसंबर 2023-में 3
◻️जनवरी 2024-में 4
◻️फरवरी 2024 -में 10
◻️मार्च 2024 -में 6
◻️अप्रैल 2024-में 3
◻️मई 2024 -में-7
◻️जून 2024-में 2
◻️जुलाई 2024-में 7
◻️अगस्त 2024 -में 6
◻️सितंबर 2024-में 10
◻️अक्टूबर 2024 -में 4
◻️नवम्बर 2024 -में 4
◻️दिसंबर 2024-में 4
◽कुल नेत्रदान 23-24 : 70
जनवरी 25 से जुलाई 25, 30 नेत्रदान!
माह नेत्रदान की संख्या!
▫️जनवरी 2025-में 9
▫️फरवरी 2025 -में 4
▫️मार्च 2025 -में 4
▫️अप्रैल 2025-में 1
▫️मई 2025 -में 1
▫️जून 2025-में 5
▫️जुलाई 2025-में 6
◽कुल नेत्रदान 2025 : 30





