Eye Donation : स्वर्गीय ज्योति कुमार जैन कर गए 2 लोगों के जीवन में उजियारा
Ratlam : शहर की गुलमोहर कॉलोनी निवासीज्योति कुमार जैन 2 लोगों के जीवन में उजियारा कर गए।उनके परिजनों की सहमति से बड़नगर के चिकित्सक जी.एल. ददरवाल और उनकी टीम ने उनके गुलमोहर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर ऑपरेशन से दोनों कार्निया नेत्र बैंक में सुरक्षित किए, अब इन 2 आंखों से 2 लोगों को दुनिया देखने के सुनहरे दिन मिलेंगे।
बता दें कि शहर के वरिष्ठ समाजसेवी ज्योति कुमार जैन का शुक्रवार को निधन होने पर परिवार के डॉ राजीव जैन ने जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के संचालक, समाजसेवी पंडित विजय शर्मा को सूचना दी,की हमारा परिवार ज्योति कुमार जैन की आंखों को दान करना चाहते हैं।इस पंडित विजय शर्मा ने बड़नगर गीता भवन न्यास समिति से संपर्क कर उन्हें रतलाम बुलाया और टीम के डॉ ददरवाल और उनकी टीम के सहयोग से रतलाम शहर मे 33 वां नेत्रदान हुआ।जहां श्री ज्योति कुमार जैन की धर्मपत्नी श्रीमती रीता जैन,सुपुत्र निकुंज जैन,निखिल जैन पौत्र सम्यक जैन,गर्वित जैन आदि मौजूद रहें।
इन्होंने दी श्रद्धांजली
इस अवसर पर समाज सेवी डा.राजीव जैन, गोविन्द काकानी,हेमन्त मूणत,पंडित विजय शर्मा,श्रीमती आभा शर्मा,प्रकाश बौरासी,विष्णु वर्मा,विजय रायकवार आदि ने श्रध्दांजली अर्पित की।मौके पर डां.जी.एल. ददरवाल ने नेत्रदान के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।जैन परिवार की इस प्रेरक पहल पर जय कैला माता शैक्षणिक संस्था द्वारा जैन परिवार का आभार व्यक्त किया गया।