Eye Donation : मांगीबाई पटेल का निधन, किया नेत्रदान!

351

Eye Donation : मांगीबाई पटेल का निधन, किया नेत्रदान!

 

Ratlam : ग्राम करमदी निवासी मांगीबाई पटेल 87 का निधन हो जाने पर नेत्रम संस्था के सदस्य रजनीश पाटीदार, सुरेश पाटीदार ने उनके सुपुत्र कोमल, रंगुन, नरेन्द्र, अनिल, अशोक पटेल और परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा देने पर परिजनों की सहमति पर संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज डीन श्रीमती अनीता मुथा को सूचित किया।

उनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर, प्रहलाद गेहलोत ने मृतात्मा मांगीबाई पटेल का कार्निया लिया। हेमन्त मूणत ने बताया कि दुसरो की जिंदगी में रोशनी लाने को लेकर 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं और इसी पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रम संस्था के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सक्रियता से पखवाड़े का यह दुसरा नेत्रदान हुआ हैं।