Eye Donation : श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा का निधन, परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

240

Eye Donation : श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा का निधन, परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

 

Ratlam : शहर के 80 फीट रोड़ निवासी जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की संरक्षक श्रीमती चन्द्रकान्ता धर्मपत्नी हेमकांत शर्मा का निधन हो जाने पर उनके सुपुत्रों की सहमति से परिजनों ने नेत्रदान करने का फैसला लिया और मेडिकल कॉलेज की डीन अनिता मुथा को सूचित किया गया। सूचना पर मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, भावना खन्ना ने मृतक के निवास पर पहुंचकर मृतिका के नेत्र संग्रहित किए।

IMG 20251107 WA0037

नेत्र संग्रहित करने के पश्चात मेडिकल कॉलेज की और से सुपुत्र जयकिरण, विजय शर्मा तथा परिजनों को प्रशस्ति-पत्र सौंपा सुपुत्र पंडित जयकिरण, पंडित विजय, वैदिक, विहान, खुशाग्र, श्रीमती एकता, श्रीमती आभा शर्मा सहित समस्त शर्मा परिवार, रौनक जैन, डॉ प्रमोद कुमार भगत, ठाकुर युवराज सिंह राणावत, पंडित राजेन्द्र कुमार जोशी, सत्येन्द्र जोशी, महेश वर्मा आदि ने नेत्रदान की प्रक्रिया को देखा व समझा!