Eye Donation : श्रीमती गीताबाई मक्षा का निधन, जाते-जाते कर गई 2 नेत्रहीनों की दुनिया रोशन!

332

Eye Donation : श्रीमती गीताबाई मक्षा का निधन, जाते-जाते कर गई 2 नेत्रहीनों की दुनिया रोशन!

Ratlam : जिले के ग्राम नया रूपखेड़ा निवासी स्वर्गीय रणछोड़लाल मक्षा की धर्मपत्नी श्रीमती गीताबाई मक्षा के निधन उपरांत उनके परिजनों ने उनका नेत्रदान की सहमति दी। इस पुनीत कार्य हेतु समाजसेवी सुरेश पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, समरथ पाटीदार ने मृतक के सुपुत्र रमेशचंद्र, परमेश, एवम अनोखीलाल मक्षा एवं परिजनों को प्रेरित किया। इस पर परिजनों ने सहर्ष सहमति प्रदान कर समाज में मानवता की अनुपम मिसाल कायम की।

रतलाम रेड क्रॉस सोसायटी संचालक एवम नेत्रम संस्था के संस्थापक हेमंत मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलते ही बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी गई। उनकी टीम के मनीष तलाच एवं मोहनलाल राठौड़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेत्र संरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की। इस अवसर पर अनेक सदस्य मौजूद थे।संस्था की ओर से मृतक के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उनकी उदारता और सहृदयता का सम्मान किया गया। नेत्रम संस्था ने नागरिकों से अपील की हैं कि वे भी नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य में सहयोग कर समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में सहभागी बनें!

Uttarakhand Rain: उफनती नदी में बीचोबीच बिजली का खंभा पकड़ घंटों लटका रहा शख्‍स,देखिये वीडियो!