Eye Donation : श्रीमती प्रेमलता देवी झालानी का निधन, परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

469

Eye Donation : श्रीमती प्रेमलता देवी झालानी का निधन, परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

Ratlam : शहर की गोशाला रोड़ स्थित रामभवन निवासी, प्रतिष्ठित समाजसेवी इन्द्रनारायण झालानी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता देवी झालानी के निधन उपरांत उनके परिजनों ने समाजहित में सराहनीय कदम उठाते हुए नेत्रदान का निर्णय लिया। डॉ. नीलेश वाधवानी, सुनीता वाधवानी एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सचिव गोविन्द काकानी की प्रेरणा से यह निर्णय लिया गया। नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत ने बताया कि मृतिका के परिजनों में इन्द्रनारायण झालानी, त्रिलोक झालानी एवं उमेश झालानी ने स्वेच्छा से नेत्रदान के लिए सहमति दी।

इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनिता मुथा को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ. मृदुल शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह एवं हीरालाल मईड़ा की टीम ने तत्परता से नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की, मेडिकल कॉलेज की टीम को मृतक के निवास तक पहुंचाने व वापस मेडिकल कॉलेज लाने की संपूर्ण व्यवस्था नेत्रम संस्था के सदस्य सुशील मीनु माथुर ने अपने निजी वाहन से की।

इस अवसर पर परिवारजनों के साथ नीलेश झालानी, जयेश झालानी, अनिल झालानी, मनोज झालानी, मातृशक्ति सहित अनेक स्नेहीजन, शुभचिंतक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र पोरवाल, प्रकाश लखानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, नवनीत मेहता आदि मौजूद रहें, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं नेत्रम संस्था ने झालानी परिवार के इस मानवीय निर्णय को अंधकार में उजास की लौ बताते हुए झालानी परिवार के इस कार्य को सराहनीय कार्य बताया!

मृतात्मा को मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!