Eye Donation : श्रीमती रेखा राखेचा के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

728

Eye Donation : श्रीमती रेखा राखेचा के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

 

 

Ratlam : शहर के मध्य क्षेत्र स्थित खेरादीवास के ख्यातनाम चुड़ी व्यापारी स्वर्गीय मोहनलाल राखेचा, की पुत्रवधू, नरेन्द्र राखेचा की बहू, सुरेन्द्र राखेचा की धर्मपत्नी, आदर्श, मिलन की काकी एवं कमल, आशीष की माताजी श्रीमती रेखा राखेचा का गुरुवार सुबह निधन हो जाने पर उनके नेत्रदान हेतु समाजसेवी अंकित श्रीमाल, कपिल सुराना ने राखेचा परिवार को नेत्रदान करने हेतु प्रेरणा दी जिसे राखेचा परिवार द्वारा सहर्ष स्वीकार किया और मृतक के नेत्रदान हेतु सहमति दी।

 

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत ने बताया कि जैसे ही परिजनों द्वारा सहमति प्राप्त हुई। उसी समय रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को सूचना दी गई। डॉ. मुथा के निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ. जयश्री नागर, नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह एवं जीवन देवड़ा की टीम ने नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सफलता पूर्वक संपन्न किया। बता दें कि नेत्रदान के इस पुनीत कार्य को पूरा करने में मेडिकल कॉलेज से टीम को खेरादीवास स्थित मृतक के निवास तक पहुंचाने और पुनः वापसी की संपूर्ण व्यवस्था नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य शीतल भंसाली द्वारा उनके निजी वाहन से की गई। जो उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना का प्रमाण है।

IMG 20250717 WA0070

नेत्रदान के दौरान परिवारजनों सहित रिश्तेदार, मित्र एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहें और उन्होंने नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस अवसर ने उनके मन में नेत्रदान को लेकर मौजूद भ्रांतियों को भी दूर किया गया तथा उन्होंने भविष्य में नेत्रदान का संकल्प दोहराया। इस पुण्य अवसर पर नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुशील (मीनू )माथुर, शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, भगवान ढलवानी, शैलेन्द्र अग्रवाल, आदर्श राखेचा, आशीष सुराना, प्रेमसुख सहित नेत्रम संस्था के अनेक सदस्य मौजूद थे।संस्था द्वारा दिवंगत के परिजनों को प्रशस्तिपत्र भेंटकर उनकी उदारता, सहृदयता एवं समाजसेवा की भावना का सम्मान किया गया।