Eye Donation : श्रीमती शाणीबाई की आखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

गीता भवन न्यास के डॉक्टर ददरवाल ने मृतक का लिया कार्निया!

345

Eye Donation : श्रीमती शाणीबाई की आखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : जिले से 13 किमी दूर ग्राम शिवगढ़ निवासी सुश्रावक स्वर्गीय सागरमल तातेड़ की धर्मपत्नी श्रीमती शाणीबाई तातेड़ के असामयिक निधन होने पर उनके सुपौत्र दीपक तातेड़, हितेश वाघमार, संजय ललवानी ने सुपुत्र शांतिलाल, सुभाषचंद्र तातेड़ एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।

 

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलते ही संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के सुभाष गुप्ते, मोहनलाल राठौड़ एवम भावेश तलाच को लेकर तत्काल बडनगर से ग्राम शिवगढ़ पहुंचे और मृतक का कार्निया लेने की प्रक्रिया पुर्ण की।

इस दौरान समाज के गणमान्यजन भूपेंद्र तातेड़, दिलीप तातेड़, श्रेणिक तातेड़, अनिल सियाल, महेन्द्र तातेड़, मुकेश तातेड़, अमित रांका, रूपेश गांधी एवम परीजनों के अलावा गांव के पुरूष एवं महिलाओं ने नेत्रदान प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा एवम अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान के लिए आगे आने की बात कही। नेत्रम परिवार ने तातेड़ परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया!