Eye Donation : मुन्नी देवी मोदी का निधन, नेत्रदान से दो जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

735

Eye Donation : मुन्नी देवी मोदी का निधन, नेत्रदान से दो जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

Ratlam : समाजसेवा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए रतलाम निवासी स्वर्गीय गोविन्द गोपाल मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती मुन्नी देवी मोदी के निधन के उपरांत उनके नेत्रदान से अब 2 जरूरतमंदों को नई दृष्टि प्राप्त होगी। यह कार्य समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और सेवा भावना का प्रेरक उदाहरण हैं। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने बताया कि समन्वय परिवार और प्रभुप्रेमी संघ के वरिष्ठ सदस्य रहें मोदी परिवार ने गुरु भक्ति से प्राप्त संदेश का परिचय देते हुए नेत्रदान किया हैं उनके इस निर्णय की सराहना गुरु भक्त परिवार करता है।

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि समाजसेवी राजेश गोयल और जितेन्द्र मंगल ने श्रीमती मोदी के सुपुत्र दीपक मोदी व परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों की सहमति मिलते ही ‘नेत्रम संस्था’ ने बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया। सूचना मिलने पर डॉक्टर ददरवाल, न्यास ट्रस्टी सतीश नेमा और मनीष तलाच के साथ रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण किया।

इस पुनीत अवसर पर हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोविन्द काकानी, शलभ अग्रवाल, सुशील मीनु माथुर, प्रशान्त व्यास, महेश अग्रवाल मौजूद रहें। नेत्रम संस्था ने मोदी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत कदम बताया है। संस्था ने नागरिकों से अपील की हैं कि वे नेत्रदान हेतु वह भी आगे आएं और किसी के जीवन में प्रकाश का माध्यम बनें। नेत्रदान संबंधी जानकारी व सहयोग हेतु ‘नेत्रम परिवार’ के सदस्यों से संपर्क करें।

हेमन्त मूणत,
गोपाल पतरावाला,
सुशील मीनु माथुर!