Eye Donation : नरसिंह लाल मोदी के परिजनों ने नेत्रदान की सहमति देकर पेश की मानवता की मिसाल, अब 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

258

Eye Donation : नरसिंह लाल मोदी के परिजनों ने नेत्रदान की सहमति देकर पेश की मानवता की मिसाल, अब 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर के जिला चिकित्सालय के सांख्यकी विभाग से सेवानिवृत्त उप-संचालक नरसिंहलाल मोदी (चंदवास वाले) के असामयिक निधन के पश्चात उनके परिजनों द्वारा नेत्रदान का निर्णय लिया गया, जो समाज के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण हैं। यह मानवीय निर्णय काकानी सोशल वेलफेयर के सचिव एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी की प्रेरणा से संभव हुआ। जिन्होंने शोकाकुल परिवार को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया। परिजनों में आलोक मोदी, डॉ. प्रणव मोदी, डॉ. रीना मोदी, सुपौत्र प्रणीत एवं अक्षज मोदी सहित अन्य सदस्यों ने सहमति प्रदान की।

 

इस संबंध में जानकारी रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को दी गई, जिनके निर्देशन में नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ. अदिति गजभिये, नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, तकनीशियन विनोद कुशवाह एवं हरीश भाभर के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की गई। नेत्रम संस्था के सुशील मीनु माथुर ने मेडिकल टीम को अपने निजी वाहन से मोदी के निवास तक पहुंचाने और वापस लाने की व्यवस्था की। नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि नरसिंह लाल मोदी के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को दृष्टि मिलेगी और यह कार्य समाज में नेत्रदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर डॉ. चंद्रप्रताप राठौर, गोविन्द काकानी, हेमन्त मूणत एवं सुशील मीनु माथुर मौजूद रहें, काकानी सोशल वेलफेयर एवं नेत्रम संस्था ने नरसिंह लाल मोदी के परिजनों के इस संवेदनशील एवं समाजोपयोगी निर्णय के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया!