Eye Donation : नया रिकॉर्ड 16 घंटे में 5 नेत्रदान सम्पन्न!

689

Eye Donation : नया रिकॉर्ड 16 घंटे में 5 नेत्रदान सम्पन्न!

 

Ratlam : समाजसेवियों की सक्रियता से शहर में नेत्रदान के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही हैं। सामाजिक संस्था नेत्रम और काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन लोगों को लगातार इस जनहितेषी कार्य में लोगों को प्रेरित कर रहें हैं। इनमें मुख्य रूप से समाजसेवी गोविन्द काकानी, हेमन्त मूणत की सजगता से नेत्रदान संपन्न होते हैं।

 

शहर में बीते कल नेत्रदान के मामले में नया रिकॉर्ड बना हैं, फरवरी माह के 23 दिनों में 21 नेत्रदान सम्पन्न हो गए हैं। शुक्रवार के दिन ने फिर रिकार्ड बनाया है जहां 16 घंटे में 5 लोगों के नेत्रदान हुएं।

 

पहला नेत्रदान : मोहनबाई (92) पति स्वर्गीय मनोहर बोराना डोंगरे नगर का रात्रि 1.44 बजे नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

 

दुसरा नेत्रदान : रामप्रसाद पिता नाथूराम राठौड़ (95) लोहार रोड़ रात्रि 2.22 बजे नेत्रदान सम्पन्न हुआ!

 

तीसरा नेत्रदान : कमल चंदुलाल अग्रवाल (55) काटजू नगर रात्रि 10.09 बजे नेत्रदान सम्पन्न हुआ!

 

चौथा नेत्रदान : दिलीप आप्टे, (70) पूर्व इन्कमटैक्स अधिकारी जुनी कलाल सेरी

रात्रि 4.30 बजे नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

 

पांचवां नेत्रदान : मोहनलाल सुपुत्र वासुमल जोतवानी (75) रिद्धि सिद्धि कॉलोनी शाम 7.30 बजे नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

 

परिजनों की सहमति से बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल, सुभाष गुप्ते ने मौके पर पंहुचकर सभी मृतात्माओं का कार्निया लिया। मौके पर समाजसेवी गोविन्द काकानी, प्रशांत व्यास, शलभ अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, चंदन मोतियानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती राखी व्यास मौजूद रहें।