Eye Donation : फुलकुंवर बाई के नेत्रदान से जगमगाएगी अब 2 जिंदगियां!

222

Eye Donation : फुलकुंवर बाई के नेत्रदान से जगमगाएगी अब 2 जिंदगियां!

Ratlam : शहर दीनदयाल नगर स्थित की साईश्री रेजीडेंसी निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र कटारिया की धर्मपत्नी श्रीमती फुलकुंवर बाई कटारिया के निधन उपरांत उनके परिवार ने मानवता और सेवा भाव की मिसाल पेश करते हुए उनका नेत्रदान करने की सहमति दी। इस पुनीत कार्य से अब 2 दृष्टिहीनों को नई रोशनी मिलने की संभावना बनी हैं। जिससे उनके जीवन में उजियारा पहुंचेगा। इस नेक पहल के लिए समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल ने मृतक के सुपुत्र निलेश कटारिया एवं परिजनों को प्रेरित किया। जिस पर उन्होंने सहर्ष सहमति प्रदान की, सहमति मिलते ही रतलाम रेड क्रॉस सोसायटी के संचालक एवं नेत्रम संस्था के संस्थापक हेमंत मूणत ने बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सुचित किया।

डॉ. ददरवाल के नेतृत्व में टीम के सदस्य मनीष तलाच एवं परमानंद राठौड़ ने तत्परता से रतलाम पहुंचकर नेत्र संरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की। इस दौरान परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने पूरी प्रक्रिया को स्वयं देखा, भ्रांतियों को दूर किया और भविष्य में भी नेत्रदान के संकल्प को दोहराया। इस दौरान संस्था के सदस्य मौजूद रहें। संस्था द्वारा दिवंगत के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उनकी उदारता और संवेदनशीलता का सम्मान किया!