Eye Donation : पारसमल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

664

Eye Donation : पारसमल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर के करमदी रोड़ स्थित सांवरिया जी मंदिर के सामने रहने वाले पारसमल पितलीया का बुधवार सुबह निधन हो जाने पर समाजसेवी विजय संधवी (तीलगारा वाले) तथा भगवान ढलवानी की प्रेरणा से पारसमल के सुपुत्र विकास तथा परिजनों की स्वीकृति मिलने पर इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज डीन श्रीमती अनीता मुथा को दी गई। डॉ मुथा के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज की टीम के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिसोदिया, नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, ज्योति सिंह चौहान तथा गोपाल गहलोत ने मृतात्मा का कार्निया लिया।

WhatsApp Image 2024 07 17 at 12.59.50

नेत्रदान करवाने के लिए समाजसेवी शलभ अग्रवाल अपने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज पहुंचे और टीम को लेकर पितलीया के निवास पर पहुंचकर नेत्रदान करवाया तथा टीम को वापस मेडिकल कॉलेज छोड़ा।

नेत्रदान के दौरान समाजसेवी नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, हेमन्त मूणत, शलभ अग्रवाल तथा भगवान ढलवानी मौजूद रहे!