Eye Donation : प्रॉपर्टी व्यवसायी अनिल जैन का असमायिक निधन परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!
Ratlam : नेत्रम संस्था की सक्रियता के चलते शहर के सखवाल नगर निवासी स्वर्गीय बाबूलाल जैन (ग्वालियर वाले) के सुपुत्र अनील जैन (प्रॉपर्टी व्यवसायी) का असमायिक निधन होने पर समाजसेवी चंदन मादरेचा, राजकुमार जैन (लाला), रीतेश जैन ने उनके भाई सचिन, सुपुत्री रेनी एवम परिजनों को अनिल के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी।
परिजनों द्वारा नेत्रदान की स्वीकृति देने पर नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर, राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह द्वारा मृतात्मा का कार्निया लिया।
नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रदान के लिए संस्था के सक्रिय सदस्य शलभ अग्रवाल स्वयं के निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर अनिल जैन के निवास स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोड़ा।
नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, भगवान ढलवानी मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, गिरधारी लाल वर्धानी, प्रशान्त व्यास, आशीष काबरा, कमलेश भंडारी आदि उपिस्थित थे। नेत्रम परिवार द्वारा जनहित के इस निर्णय को लेकर जैन परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए साधुवाद दिया।