Eye Donation : रमेश चन्द्र पाटीदार का निधन 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

ग्राम जाबड़ा में हुआ पहला नेत्रदान!

578

Eye Donation : रमेश चन्द्र पाटीदार का निधन 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

 

Ratlam : जिले के ग्राम जाबड़ा में नेत्रदान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पाटीदार परिवार के सदस्य जितेन्द्र, आराधना और साधना पाटीदार ने अपने पिताजी रमेशचंद्र पाटीदार के निधन के बाद नेत्रदान की सहमति दी, जिससे अब 2 नेत्रहीनों को दृष्टि प्राप्त होगी।

इस पुण्य कार्य की पहल समाजसेवी सुरेश पाटीदार ‘आदर्श’ और ईश्वर लाल पाटीदार ने की। नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत के अनुसार परिजनों की सहमति मिलने के बाद बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के साथ ग्राम जाबड़ा पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सम्पन्न किया।

इस अवसर पर दशरथ पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, दिनेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी (महिला एवं पुरुष) मौजूद थे। इस पहल ने पूरे क्षेत्र में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया हैं, जो भविष्य में अन्य लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करेगा। नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि जिलेभर में अपने परिवार के सदस्य का निधन होने पर नेत्रदान हेतु नेत्रम परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है।